बिहार समस्तीपुर जिले के मथुरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नूरगंज गांव में गोली लगने से एक युवती हो गई है घायल. वहीं इस घटना के कारण नूरगंज गांव में हड़कंप मच गया है. उक्त घायल युवती की पहचान स्थानीय मो इकबाल खान की 12 वर्षीय पुत्री आयात प्रवीण के रूप में की गई है.
इस संबंध में स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 15 दिन पूर्व नूरगंज गांव निवासी बादशाह खान उर्फ मुन्ना खां के द्वारा बल पूर्वक नूरगंज गांव में कब्रिस्तान की बाउंड्री तोड़ दिया गया था तब से स्थानीय ग्रामीणों में बादशाह खान के प्रति नाराजगी थी. ग्रामीणों ने इस संबंध में मथुरापुर थाना को लिखित आवेदन भी दिया था उसके बाद भी बादशाह खान किसी भी ग्रामीणों की बात नहीं मान रहे थे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इसी बीच गुरुवार को नूरगंज गांव निवासी इजहार खान के साथ बादशाह खान एवं उनके परिजनो के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. इस मामले को लेकर भी इजहार अहमद खां ने मथुरापुर थाना में आवेदन दिया. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया है कि शुक्रवार को जैसे ही लोग नूरगंज मस्जिद से जुमा की नमाज पढ़कर निकल रहें थे उसी वक्त बादशाह खान ने अपने पुत्र अल्तमस एवं दामाद आदिल खान उर्स मार्शल को कहा कि जाओ अपना लाइसेंसी बंदूक लेकर आओ दोनों दौड़ कर घर गया और बंदूक ले आया इसी बीच बादशाह खान की भाभी बंदूक छीनने लगी, छीनने क्रम में बंदूक का ट्रिगर दब गया और गोली चल गई, गोली किसी ओर को नहीं बल्कि उनकी ही 12 वर्षीय नतनी आयत प्रवीण के जांघ में जा लगीं. आनन-फानन में परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवती को इलाज के लिए आदर्श नगर स्थित कृष्ण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद युवती को खतरे से बाहर बताया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि बादशाह खान अक्सर गोली मारने की धमकी भी दिया करते हैं. इधर जानकारी मिलने पर डीएसपी टू विजय महतो, मथुरापुर थाना प्रभारी मुकेश कुमार, वारिसनगर थाना प्रभारी निरंजन कुमार एवं 112 की टीम मौके पर पहुंचकर अपने स्तर से जांच पड़ताल कर रहे हैं. इधर पूछे जाने पर डीएसपी टू ने बताया कि इस मामले में बादशाह खान उर्फ मुन्ना खान को एक रूम में बंद कर रखा गया और उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि अगर इस मामले में और भी कोई दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.