समस्तीपुर: जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र से पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए, सीमावर्ती जिले दरभंगा से 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. बताते चलें कि सिंघिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघिया बाजार से होली के दिन मछली विक्रेता पंकज सहनी की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बाइक चोरी हो गई थी.
पीड़ित ने 15 मार्च को सिंघिया थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी थी. वहीं आवेदन मिलते ही सिंघिया पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. जांच के दौरान सूचना मिली कि चोरी की बाइक दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीनिया गांव निवासी राजेश मुखिया के पास है.
पुलिस ने छापेमारी कर राजेश को बाइक के साथ पकड़ लिया. पूछताछ में राजेश ने अपने साथी मणिकांत गिरी का नाम बताया. पुलिस ने मणिकांत को भी गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों की मेडिकल जांच कराकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
वहीं इस कारवाई के संबंध में थाना अध्यक्ष राजकिशोर राम ने बताया कि जांच पड़ताल में पता चला है कि दोनों आरोपी पेशेवर चोर हैं. इनके खिलाफ कई अन्य थानों में बाइक चोरी के कई मामले दर्ज हैं.