बिहार : प्रेम प्रसंग में बहन की गोली मारकर हत्या, भाई ने ही दिया वारदात को अंजाम

पूर्णिया: पूर्णिया में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहाँ 27 वर्षीय छोटी कुमारी केसरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार, लड़की को तीन गोलियाँ मारी गईं – पहली कंधे में लगी, दूसरी सीने को चीरते हुए निकली और तीसरी पैर की उंगलियों में लगी. गंभीर हालत में परिवार उसे GMCH पूर्णिया लेकर पहुँचा, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement1

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि यह हत्या प्रेम प्रसंग के कारण हुई. बताया गया कि लड़की का भाई ही इस घटना का मुख्य आरोपी है. बहन का प्रेम संबंध चल रहा था, जिसका भाई विरोध करता था. वह अपनी बहन को समझाता रहा, लेकिन वह प्रेमी से संबंध तोड़ने को तैयार नहीं थी.मधुबनी थाना क्षेत्र के मधुबनी बाजार में यह घटना घटी.थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि रात करीब 10 बजे सूचना मिली कि एक लड़की को गोली मार दी गई है. पुलिस मौके पर पहुँची तो घर के अंदर फर्श पर लड़की खून से लथपथ पड़ी मिली. प्राथमिक जांच में स्पष्ट हुआ कि पैर और सीने में गोली लगी थी.

आरोपी भाई विक्रम के दोस्त ने पहचान न बताने की शर्त पर कहा कि ग्रुप के कुछ लोग उसे “साला” कहकर चिढ़ाते थे, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था. कई बार बहन को समझाया गया, लेकिन उसने प्रेम संबंध तोड़ने से इंकार कर दिया. इसी को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें गुस्से में आकर भाई ने गोली चला दी और फरार हो गया.पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. क्षेत्र में दहशत का माहौल है और परिवार गहरे सदमे में है. घटना ने समाज में प्रेम, पारिवारिक विवाद और मानसिक तनाव जैसे मुद्दों पर चिंता बढ़ा दी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Advertisements
Advertisement