बिहार : सीतामढ़ी दोहरा हत्याकांड सुलझा: ससुर और दो सुपारी किलर गिरफ्तार

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी पुलिस ने बथनाहा थाना क्षेत्र के कोईली गांव में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मृतक दिलीप कुमार के ससुर अकलू महतो समेत दो सुपारी किलरों को गिरफ्तार किया है. एसपी अमित रंजन ने बताया कि 17 अगस्त को कोईली सरेह से दिलीप कुमार और राजेश पासवान के शव बरामद हुए थे.

जांच के दौरान सहियारा थाना क्षेत्र के भोला राम और बिकाऊ राम को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि अकलू महतो ने दामाद दिलीप की हत्या के लिए एक लाख रुपये की सुपारी दी थी. इसमें 12 हजार रुपये एडवांस दिए गए थे,

16 अगस्त की रात आरोपी भोला और बिकाऊ, दिलीप को बाइक पर कोईली सरेह ले गए. शराब पार्टी के दौरान कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी गई. उसी समय वहां पहुंचे राजेश पासवान को भी मार दिया गया, ताकि राज खुल न सके.ससुर अकलू ने पुलिस को बताया कि दिलीप अय्याशी का आदी था और पैतृक संपत्ति बेचकर मौज-मस्ती करता था. दिसंबर 2024 में उसने कीमती जमीन कम दामों में बेच दी थी. वह शराब के धंधे में भी शामिल हो गया था. समझाने पर वह ससुर से मारपीट करता था. इन्हीं वजहों से उसने हत्या की साजिश रची.पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी, बाइक और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं.तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. इस खुलासे के बाद इलाके में फैली सनसनी शांत हुई है.

Advertisements
Advertisement