सीतामढ़ी :चुनावी वर्ष में बिहार को केंद्र सरकार की एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है. सीतामढ़ी से दिल्ली के बीच नई “अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन” का संचालन शुरू होने जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 8 अगस्त को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह ऐतिहासिक अवसर सीतामढ़ी के पुनौराधाम में आयोजित होगा, जहां अमित शाह मां जानकी मंदिर के शिलान्यास समारोह में भी शामिल होंगे.जदयू के राज्यसभा सांसद संजय झा ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी.उन्होंने बताया कि रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सीतामढ़ी और दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस के संचालन को मंजूरी दे दी है. यह प्रस्ताव संजय झा ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित रेल भवन में रेलवे मंत्री से मुलाकात के दौरान रखा था, जिसे स्वीकृति के साथ समय-सारणी भी निर्धारित कर दी गई है.
फिलहाल यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलाई जाएगी. इससे सीतामढ़ी और दिल्ली के बीच सीधी और सुविधाजनक रेल सेवा शुरू हो जाएगी. ट्रेन के संचालन से पुनौराधाम आने वाले तीर्थ यात्रियों को भी बड़ी राहत मिलेगी. धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से यह ट्रेन बिहार को देश की राजधानी से जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी.
पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ यह नई सेवा क्षेत्रीय आर्थिक विकास को भी गति देगी. मां जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम को धार्मिक पर्यटन हब के रूप में विकसित करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है.