भागलपुर : भागलपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं. विधानसभा चुनाव, त्योहारों और दियारा क्षेत्र में फसल कटाई के दौरान संभावित अशांति को देखते हुए जिलाधिकारी एवं जिला दंडाधिकारी भागलपुर के आदेश पर छह कुख्यात अपराधियों पर सीसीए (क्रिमिनल कंट्रोल एक्ट) लगाया गया है। इस आदेश को नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने अनुमोदित किया है.एसपी कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन अपराधियों को छह माह की अवधि के लिए जिला बदलकर रखा जाएगा.साथ ही, उन्हें निर्धारित समय पर संबंधित थाना में सशरीर उपस्थिति दर्ज करानी होगी. आदेश के मुताबिक, प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 9 से 11 बजे और शाम 5 से 7 बजे के बीच उन्हें उस थाना में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा, जहां उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.
सूची के अनुसार, भवानीपुर निवासी शशि मंडल को औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना भागलपुर, कुशहा के वासुदेव कुमार को तिलकामांझी थाना भागलपुर, भवानीपुर के विकास कुमार को बिहपुर थाना, आशाटोल के सुधांशु कुमार को खरीक थाना, जबकि कुशहा गांव के सुनील शर्मा और विकेश कुमार को परबत्ता थाना में निर्धारित दिनों और समय पर उपस्थित होना होगा.प्रशासन का मानना है कि ये अपराधी अपने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के लिए खतरा बन सकते हैं, इसलिए उन्हें अस्थायी रूप से जिले से बाहर रखकर उनकी गतिविधियों पर नियंत्रण किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस कदम से चुनाव और त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी.
साथ ही, यह कार्रवाई अन्य आपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों के लिए भी सख्त चेतावनी है कि प्रशासन किसी भी स्थिति में कानून-व्यवस्था से समझौता नहीं करेगा.