बिहार : सोते समय पशु चरवाहे पर लाठी से हमला, गंभीर रूप से घायल

भागलपुर:  भागलपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने सोते समय पशु चरवाहे पर लाठी से हमला कर दिया. घटना मिल्की गांव की है. पीड़ित अशोक यादव रोजाना की तरह अपने पशुओं को चराने नदी किनारे गए थे.पशुओं को नदी में छोड़कर अशोक यादव पास के अड्डे पर सो गए. इसी दौरान गांव का पुगलू यादव वहां पहुंचा. उसने सोए हुए अशोक यादव पर लाठी से लगातार 20 मिनट तक हमला किया. अशोक की चीख सुनकर आसपास के ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे. आरोपी मौके से फरार हो गया.

हमले में अशोक यादव बुरी तरह घायल होकर बेहोश हो गए. परिजन उन्हें पहले सन्हौला अस्पताल ले गए. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. अशोक की हालत अभी गंभीर बनी हुई है.जानकारी के अनुसार आरोपी ने तीन साल पहले भी अशोक के बेटे विक्रम यादव पर हमला किया था. उस समय पंचायत में मामला सुलह कर दिया गया था. पीड़ित की पत्नी रिंकू देवी ने बताया कि इलाज के बाद आरोपी के खिलाफ सन्हौला थाने में मामला दर्ज कराएंगी.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. घटना से गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. अशोक के परिजनों और ग्रामीणों ने न्याय की गुहार लगाई है.

Advertisements
Advertisement