Bihar: 30 फीट की ऊंचाई से गिरकर सोशल वर्कर की मौत, 32 लाख रूपये मिलेंगे मुआवजा 

औरंगाबाद: सेफ़्टी वायर टूटने से एक सोशल वर्कर की मौत हो गई. घटना नबीनगर प्रखंड क्षेत्र के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के एनपीजीसीएल परियोजना की हैं. मृतक की पहचान माली थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी जीतेंद्र यादव के रूप में की गई हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक जीतेंद्र एनपीजीसीएल परियोजना अंतर्गत एक सोशल वर्कर के रूप में काम करते थे, बुधवार को सेफ्टी वायर टूटने के बाद वे 30 फीट ऊंचाई से गिर गए जिसमें वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इसके बाद उन्हें एनपीजीसीएल अस्पताल ले जाया गया. जहां जांच के उपरांत चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया. घटना की सूचना पर किसान नेता भोला यादव पहुंचे और मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की. इस दौरान परियोजना ने मृतक के आश्रितों को 32 लाख रूपये देना का आश्वासन दिया.

वहीं पीएफ फंड में 4 से 5 लख रूपये मिलेगे. मृतक की पत्नी को आजीवन 2900 रूपये पेंशन मिलेगा. उन्होंने बताया कि मृतक के एक बेटा और एक बेटी है. इधर, घटना स्थल पर नऱारी कला खुर्द थानाध्यक्ष, एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस कर्मी पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई के उपरांत पोस्टमार्टम के शव सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस घटना से मृतक के परिजनों में शोक व्याप्त हैं.

Advertisements