बिहार: पिता की अचानक मौत के बाद लापता हुआ बेटा, तलाश जारी

पटना: एक दर्दनाक घटना में 21 वर्षीय सोनू, जो पढ़ाई के साथ मोबाइल दुकान में भी काम करता था, अपने पिता की अचानक मौत के बाद रहस्यमय तरीके से लापता हो गया.उसके पिता, 52 वर्षीय अजीत कुमार यादव, होटल में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. परिजन पहले ही अजीत कुमार का अंतिम संस्कार कर चुके हैं और घर में मातम पसरा हुआ है.परिजनों के मुताबिक, सोनू अपने पिता के बेहद करीब था. दोनों के बीच गहरा भावनात्मक रिश्ता था और पिता अक्सर घर की छोटी-बड़ी परेशानियां उससे साझा करते थे. इस कारण दोनों के बीच एक खास बॉन्डिंग थी.

गुरुवार सुबह अजीत कुमार को अचानक सांस लेने में तकलीफ हुई.आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. परिजनों का कहना है कि उनकी मौत हृदय गति रुकने (कार्डियक अरेस्ट) से हुई है.पिता के निधन के बाद सोनू की बाइक लावारिस हालत में मिली, जिससे उसकी गुमशुदगी को लेकर चिंता बढ़ गई. टाउन डीएसपी-1 राजेश रंजन ने बताया कि बाइक मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और SDRF टीम को बुलाया गया.

काफी खोजबीन के बाद भी सोनू का कोई सुराग नहीं मिला है.डीएसपी राजेश रंजन ने कहा, “अभी तक कोई चश्मदीद सामने नहीं आया है, जिसने यह देखा हो कि उसने छलांग लगाई। हम दोनों पहलुओं पर काम कर रहे हैं—संभावना है कि उसने कहीं बाइक लगाकर वहां से चला गया हो। इसलिए हर एंगल से जांच की जा रही है.”फिलहाल पुलिस और SDRF की टीम लगातार तलाश में जुटी हुई है. यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है, और परिजन उम्मीद कर रहे हैं कि सोनू सुरक्षित मिल जाएगा. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जो भी जानकारी हो, वे तुरंत साझा करें.

Advertisements
Advertisement