बिहार: जमीन विवाद में बेटों ने पिता पर किया जानलेवा हमला, हालत नाजुक

जमुई : टाउन थाना क्षेत्र के अमरथ नया टोला में बुधवार की देर रात जमीन विवाद को लेकर एक हैरान करने वाली घटना सामने आई. यहां दो सगे बेटों ने अपने ही 65 वर्षीय पिता मोहम्मद शाहिद साह पर जानलेवा हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार, आरोपी बेटे मोहम्मद गुलजार साह और मोहम्मद निसार साह लंबे समय से पिता पर जमीन अपने नाम करने का दबाव बना रहे थे. लेकिन पिता के मना करने पर दोनों ने अपनी भाभी के साथ मिलकर साजिश रची और रात में सोते समय पिता पर हमला कर दिया. आरोप है कि हमलावरों ने उनके संवेदनशील अंग पर भी वार किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement1

घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को बचाकर तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. पीड़ित की बेटी सकीना खातून ने बताया कि उसके भाई लंबे समय से पिता को प्रताड़ित कर रहे थे और लगातार जमीन देने के लिए दबाव डालते थे. इसी कारण उन्होंने यह कदम उठाया.

हमले के बाद दोनों आरोपी बेटे मौके से फरार हो गए. पुलिस ने पीड़ित की ओर से टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. डायल 112 के जवान मुकेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि वृद्ध के साथ मारपीट की गई है. पुलिस ने समय पर पहुंचकर उनकी जान बचाई. इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. लोग इस बात से स्तब्ध हैं कि महज जमीन के लिए बेटों ने पिता की जान लेने की कोशिश कर डाली.

Advertisements
Advertisement