पटना : फिल्मी पर्दे से समाजसेवा तक अपनी अलग पहचान बनाने वाले और असल जिंदगी में लोगों के ‘रियल हीरो’ बने सोनू सूद का एक सोशल मीडिया पोस्ट बिहार की राजनीति और समाज में चर्चा का विषय बन गया है. सोनू सूद ने अपनी पोस्ट में लिखा—“जीतेगा बिहार, चमकेगा बिहार, 13 सितंबर को बड़ी घोषणा करूंगा.”इस एक पोस्ट ने राजनीतिक गलियारों में नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या सोनू सूद किसी पार्टी के लिए चुनावी प्रचार करेंगे या फिर बिहार के लिए कोई बड़ा सामाजिक अभियान शुरू करेंगे.
सोनू सूद का बिहार से गहरा जुड़ाव रहा है. कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने हजारों बिहारियों को बस, ट्रेन और फ्लाइट की मदद से उनके गांव तक पहुँचाया. इसके अलावा, शिक्षा के क्षेत्र में भी उन्होंने बिहार के कई छात्रों को छात्रवृत्ति और पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता दी. 2021 में बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री भेजी और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जरूरतमंदों को दवाइयों और इलाज तक की मदद मुहैया कराई.
उनके इस नए पोस्ट को देखते हुए लोग इसे बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं. हालांकि सोनू सूद ने अभी तक स्पष्ट नहीं किया कि उनकी घोषणा राजनीतिक होगी या सामाजिक, लेकिन तय है कि 13 सितंबर को होने वाली उनकी घोषणा बिहार की सियासत और समाज दोनों पर असर डालेगी. सोनू सूद की छवि एक ऐसे व्यक्ति की रही है, जो जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं. अब सभी की नजरें उनके 13 सितंबर के संदेश पर हैं, जो बिहार के लिए नए सामाजिक या राजनीतिक पहल का संकेत दे सकता है.