जमुई : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर झाझा स्थित नागी पक्षी आश्रयणी केंद्र में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जमुई एसपी विश्वजीत दयाल ने की। इस मौके पर जिलेभर के थानाध्यक्ष, झाझा और जमुई मुख्यालय एसडीपीओ सहित कई वरीय पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.गोष्ठी में एसपी ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों की विशेष समीक्षा करते हुए स्पष्ट कहा कि चुनावी अवधि में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाने, आवश्यक स्थानों पर चेक पोस्ट स्थापित करने और सेक्टर प्रभारियों से नियमित निरीक्षण कराने का आदेश दिया.
एसपी दयाल ने अपराध नियंत्रण को लेकर भी सख्त निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि फरार और वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए. शराब माफियाओं पर कार्रवाई तेज हो, अवैध हथियारों की बरामदगी के लिए विशेष अभियान चलाया जाए. साथ ही सभी थानों में लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का आदेश दिया.बैठक में पुलिस-जनता संबंधों को मजबूत बनाने पर भी बल दिया गया. एसपी ने कहा कि आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है. शिकायत लेकर आने वाले हर फरियादी को न्याय मिले, इस पर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए.
गोष्ठी समाप्त होने के बाद एसपी विश्वजीत दयाल ने विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्याएं भी सुनीं और संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव के मद्देनज़र जिलेभर में सभी चेक पोस्टों पर चौकसी बढ़ाई जाएगी और अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाएगा.अंत में एसपी ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि चुनावी अवधि में यदि विधि-व्यवस्था बिगड़ती है या किसी थानाध्यक्ष की लापरवाही सामने आती है, तो उस पर सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बैठक के बाद सभी पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में लौटकर अभियान तेज करने का निर्देश दिया गया.