Bihar: जिला उद्योग केंद्र (DIC), जमुई में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के अंतर्गत अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के आवेदकों के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया. इस शिविर का मुख्य उद्देश्य इन वर्गों के युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना और सरकार की अनुदानित ऋण योजना से जोड़ना था. कैंप के दौरान कुल 20 आवेदक जिला उद्योग केंद्र पहुंचे. इनमें से 9 आवेदकों ने मौके पर ही आवेदन जमा कर दिया, जबकि शेष 11 आवेदक दस्तावेजों की कमी के कारण तुरंत आवेदन नहीं कर पाए. जिला उद्योग केंद्र के अधिकारियों ने उन्हें आवश्यक दस्तावेज पूर्ण कर अगले दिन पुनः उपस्थित होने का निर्देश दिया, ताकि वे भी योजना का लाभ उठा सकें.
शिविर में आवेदकों को आवेदन प्रक्रिया, परियोजना रिपोर्ट तैयार करने, ऋण स्वीकृति की प्रक्रिया और अनुदान के प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. साथ ही, उन्हें यह भी बताया गया कि किस प्रकार व्यवहारिक और लाभकारी परियोजनाएं तैयार कर स्वरोजगार की दिशा में सफल प्रयास किए जा सकते हैं.
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP), सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) की एक योजना है, जिसके अंतर्गत बैंक के माध्यम से ऋण प्रदान किया जाता है और उस पर सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है. यह योजना युवाओं को छोटे उद्योग और व्यवसाय शुरू करने में आर्थिक सहयोग देती है.
जिला उद्योग केंद्र के अधिकारियों ने शेष आवेदकों से अपील की कि वे अपने सभी दस्तावेज समय पर तैयार रखें, ताकि समय पर आवेदन किया जा सके.अधिकारियों ने कहा कि सरकार का लक्ष्य एससी-एसटी युवाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है.
शिविर का समापन इस आश्वासन के साथ हुआ कि सभी पात्र आवेदकों को योजना का पूरा लाभ दिलाने में हर संभव सहयोग दिया जाएगा.