जमुई (बिहार): जिले में भूमि दस्तावेजों की अशुद्धियों को दूर करने के लिए 16 अगस्त से 20 सितंबर 2025 तक विशेष राजस्व महाअभियान चलाया जाएगा.जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार ने बताया कि यह अभियान राज्य सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर संचालित होगा, जिसका उद्देश्य आम भूधारकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है.
इस महाअभियान के तहत राजस्व कर्मी घर-घर जाकर भूमि से जुड़े दस्तावेजों की त्रुटियों को चिन्हित करेंगे और सुधार की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे.सभी अंचल अधिकारियों और भूमि सुधार उपसमाहर्ताओं को अपने क्षेत्रों के लिए माइक्रो प्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया है.
अभियान के प्रमुख बिंदु:
- ऑनलाइन डिजिटाइज्ड जमाबंदी में सुधार: नाम, खाता, खेसरा, रकबा और लगान की त्रुटियों को दुरुस्त किया जाएगा.
- उत्तराधिकार नामांतरण: रैयत की मृत्यु के बाद वंशावली के आधार पर उत्तराधिकारियों के नाम पर जमाबंदी होगी.
- बंटवारा नामांतरण: संयुक्त जमाबंदी को आपसी सहमति या न्यायिक आदेश के आधार पर अलग-अलग हिस्सों में बांटा जाएगा.
- शिविर आधारित सेवा: 19 अगस्त से 20 सितंबर तक प्रत्येक पंचायत सरकार भवन में हल्कावार विशेष शिविर लगाए जाएंगे। प्रत्येक हल्का क्षेत्र में दो शिविर आयोजित होंगे.
- 16 अगस्त से 25 सितंबर तक घर-घर दस्तावेज और आवेदन प्रपत्र वितरित किए जाएंगे.
डीएम ने सभी भूधारकों से अपील की है कि वे अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और अपने भूमि दस्तावेजों को अद्यतन कर भविष्य के विवादों से बचाव सुनिश्चित करें,अधिक जानकारी के लिए स्थानीय अंचल कार्यालय, पंचायत प्रतिनिधियों या विभागीय वेबसाइट से संपर्क किया जा सकता है.