Left Banner
Right Banner

बिहार: दशहरा में जाम से राहत दिलाने के लिए विशेष ट्रैफिक योजना लागू

औरंगाबाद: दुर्गा पूजा को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने औरंगाबाद शहर में यातायात व्यवस्था को लेकर प्लान जारी किया है. ट्रैफिक डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि 29 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक शहर के मुख्य मार्गों पर प्रशासनिक वाहनों को छोड़कर सभी दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित किया जा सकता है.  29 सितंबर यानी आज रमेश चौक से गांधी मैदान तक 16:00 बजे से पूर्वाह्न 02:00 बजे तक प्रशासनिक वाहनों को छोड़कर सभी दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित किया जा सकता है.

वहीं 30 सितंबर एवं 1 अक्टूबर को पूर्वाहन 08:00 बजे से पूर्वाह्न 04:00 बजे तक उक्त मार्ग में प्रवेश वर्जित रहेगा. 2 अक्टूबर को अपराह्न 12:00 बजे से रात्रि 02:00 बजे तक उक्त मार्ग में प्रवेश वर्जित रहेगा. इस दौरान रमेश चौक से गांधी मैदान तक जाने वाले सभी दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को एमजी रोड होते हुए कामा बिगहा मोड़ अथवा फार्म मोड़ से ओल्ड जीटी रोड जाने की अनुमति जा सकती है. इसी तरह ओल्ड जीटी रोड स्थित कर्मा मोड़ से झरी पैलेस तक प्रवेश वर्जित किया जा सकता है. ओल्ड जीटी रोड़ स्थित कर्मा रोड़ मोड से कर्मा भगवान जाने के लिए दानी बिगहा पार्क के बगल से झरी पैलेस कर्मा रोड में मार्ग परिवर्तित किया जा सकता है.

वहीं फेसर से ओल्ड जीटी रोड स्थित नवाडीह मोड़ तक आने वाली सभी दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को नूरी मजिस्द, क्लब रोड़ होते हुए गेट स्कूल तक मार्ग परिवर्तित किया जा सकता है.ओल्ड जीटी रोड स्थित नवाडीह मोड़ से फेसर तक जाने वाली मार्ग परिवर्तित किया गया है. गेट स्कूल से नवाड़ीह, नूरी मजस्दि से फेसर की ओर अथवा अदरी नदी होते हुए फेसर की ओर मार्ग परिवर्तित किया जा सकता है. हरिहरगंज की ओर से डेहरी, गया एवं पटना रूट में भी परिवर्तन किया गया है. एमजी रोड ओभरब्रीज अंडर पास से पूर्वी उत्तरी सर्विस लेन होते हुए रतनुआ ओभर बीज अंडरपास से युटर्न लेकर पटना एवं डेहरी के लिए मार्ग परिवर्तित किया जा सकता है. पटना से गया एवं हरिहरगंज रूट से पटना से आने वाली सभी भारी चाहनों को जसोईया ओवरब्रिज के पश्चिमी उत्तरी लेन से होकर एलआईसी ऑफिस के पास एनएच -19 के उत्तरी लेन से गया की ओर मार्ग परिवर्तित किया जा सकता हैं.

डेहरी एवं हरिहरगंज रूट में सभी भारी वाहनों को रतनुआ स्थित ओभरबीज के अंडरपास से मार्ग परिवर्तित कर एमजी रोड स्थित फ्लाईओवर के पश्चिमी सर्विस लेन से हरिहरगंज की और मार्ग परिवर्तित किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि पार्किंग स्थल एमजी रोड एवं महाराणा प्रताप मोड़ की ओर से रमेश चौक आने वाले मोटरसाईकल एवं कार को रमेश चौक के पीछे निरीक्षण भवन स्थित खाली स्थान एवं जिला पंचायत संसाधन केन्द्र के परिसर में पार्क किये जाने की व्यवस्था की जा सकती है. वहीं दुर्गा पूजा मेला एवं रावण दहन कार्यक्रम तक फारम की ओर ओल्ड जीटी रोड से शहर की ओर आने वाली वाहनों को गांधी मैदान स्थित पार्किंग में पार्क कराया जा सकता है. उन्होंने कहा कि विधि यातायात प्रबंधन के लिए विभिन्न स्थानों पर लाठी बल प्रतिनियुक्ति किए गए है. आदेश का उल्लंघन करने पर जुर्माने की कार्रवाई भी की जाएगी.

Advertisements
Advertisement