Bihar: त्योहारों को देखते हुए दिल्ली से सहरसा और पूर्णिया के लिए विशेष ट्रेन सेवा, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

पटना : त्योहारों और यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल) से बिहार के सहरसा और पूर्णिया के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की है. इस कदम से खासकर कोसी क्षेत्र के यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी, जो दिल्ली और अपने गृह जिलों के बीच यात्रा करते हैं.रेलवे द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, ट्रेन संख्या 05576 आनंद विहार टर्मिनल से 5 और 12 अगस्त को सुबह 5:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:30 बजे सहरसा जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 05575 सहरसा से 6 और 13 अगस्त को रात 8:00 बजे चलेगी और अगले दिन रात 12:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

इसके अतिरिक्त, पूर्णिया कोर्ट से भी दिल्ली के लिए विशेष ट्रेन सेवा शुरू की गई है. ट्रेन संख्या 05579 पूर्णिया कोर्ट से सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को शाम 4:30 बजे आनंद विहार के लिए रवाना होगी. वहीं, सहरसा से ट्रेन संख्या 05505 के नाम से भी यह सेवा पूर्णिया कोर्ट होते हुए आनंद विहार तक उपलब्ध रहेगी.

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और लोगों को सुविधाजनक यात्रा देने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है. इस सेवा से सहरसा, पूर्णिया समेत आस-पास के जिलों के लोगों को लंबी दूरी की यात्रा में अब आसानी होगी.

Advertisements