हाजीपुर: हाजीपुर-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर बुधवार की शाम रतनपुरा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में तीज पूजा करके मुजफ्फरपुर लौट रहे पति-पत्नी की बाइक को पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने जोरदार टक्कर मार दी, इस हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतका की पहचान 60 वर्षीय रेणु देवी, पत्नी टुनटुन बैठा, निवासी आस्करणपुर, थाना सराय, जिला वैशाली के रूप में हुई है. वहीं, उनके पति टुनटुन बैठा गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने त्वरित मदद करते हुए उन्हें हाजीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है.
परिजनों के अनुसार, दंपती तीज का पर्व मनाने के लिए मुजफ्फरपुर से अपने पैतृक गांव आए थे. पूजा समाप्त करने के बाद वे अपने नए घर मुजफ्फरपुर लौट रहे थे. इसी दौरान रतनपुरा के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि रेणु देवी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद हाजीपुर सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
रेणु देवी की मौत की खबर से परिवार और गांव में मातम पसर गया. मृतका के दो बेटे हैं, जो घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों के साथ अस्पताल व थाने पहुंच गए. इधर, पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.यह दर्दनाक हादसा एक बार फिर से सड़क पर दौड़ती बेलगाम रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग की ओर इशारा करता है, जिसने एक परिवार की खुशियां छीन लीं और पूरे गांव को शोकाकुल कर दिया.