नवगछिया(भागलपुर): थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-31 पर संतोष धर्मकांटा के समीप सड़क हादसा हो गया. कटिहार की ओर से आ रहे तेज रफ्तार तेल टैंकर ने एक बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
मृतक की पहचान नवगछिया के नगरह निवासी अभिषेक कुमार उर्फ पलटन (26 वर्ष), पिता इंद्रदेव सिंह के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम और नवगछिया पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया.
जानकारी के अनुसार मृतक अभिषेक ज्योति पेट्रोल पंप पर काम करता था. परिजनों ने बताया कि रविवार को वह दिनभर घर में था और शाम को किसी कार्य से बाइक से पेट्रोल पंप गया था। लौटते समय संतोष धर्मकांटा के पास कटिहार की ओर से आ रहे टैंकर (रजिस्ट्रेशन संख्या- एआर-02 ए 2008) ने उसे टक्कर मार दी. टैंकर का पहिया उसके सिर पर चढ़ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. उसकी प्लेटिना बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.स्थानीय लोगों ने घटना के बाद भाग रहे टैंकर को पीछा कर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने वाहन को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है.
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. परिवार के लोग रोते-बिलखते अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. मृतक की शादी 2023 में मधेपुरा जिले के खुराहा की आँचल कुमारी से हुई थी. उसकी दो माह की पुत्री प्रीत है. वह दो भाइयों और तीन बहनों में सबसे छोटा था. एक बहन अभी अविवाहित है जबकि बड़ा भाई विक्रम कुमार सिंह दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है. हादसे के बाद मृतक की पत्नी, माता-पिता और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस मामले में नवगछिया यातायात थानाध्यक्ष चंद्रदीप मंडल से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.