Bihar: दरभंगा में तेज रफ्तार का कहर, दो सड़क हादसों में दादा-पोते समेत दो की मौत, चार गंभीर घायल

दरभंगा : बिहार के दरभंगा जिले में गुरुवार देर रात तेज रफ्तार और लापरवाही ने एक बार फिर जानलेवा रूप ले लिया. जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुए तीन सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में दादा-पोते की जोड़ी और एक महिला शामिल है. सभी हादसों की वजह तेज गति और लापरवाह वाहन चालकों को बताया जा रहा है.पहली घटना जाले थाना क्षेत्र के अतरबेल के पास एसएच-97 पर पकटोला आईटीआई के समीप घटी। यहां बिहारी गांव निवासी 72 वर्षीय राम शरण शर्मा अपने पोते के साथ बाइक से जाले बाजार से खरीदारी कर लौट रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राम शरण शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पोता गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को तत्काल जाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

सूचना मिलने पर जाले थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा.दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया गया है और अज्ञात वाहन की तलाश में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि दोषियों की पहचान होते ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

दूसरी घटना केवटी-जयनगर एनएच-527B पर ननौरा और दोमे चौक के बीच हुई. यहां एक तेज रफ्तार बाइक ने सामने से आ रही दूसरी बाइक में सीधी टक्कर मार दी. इस हादसे में पीछे बैठी भतौड़ा गांव निवासी 41 वर्षीय शाहजहां बेगम की मौके पर ही मौत हो गई. वह अपने पति नूर आलम के साथ दरभंगा से घर लौट रही थीं.टक्कर मारने वाला बाइक सवार फरार हो गया, हालांकि उसकी बाइक पुलिस ने जब्त कर ली है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.दोनों घटनाओं से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. ग्रामीणों ने मृतकों को मिलनसार और शांत स्वभाव का बताया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisements