सुपौल: बिहार पुलिस के साथ जॉइंट ड्यूटी के दौरान एसएस बी. 45 वीं बटालियन की सीमा चौकी सिमरी घाट ने भारत- नेपाल अंतरराष्ट्रीय बार्डर पर 379 बोतल कुल 113.7 लीटर नेपाली शराब , तस्कर एवं ऑटो की जब्ती की है.
जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सीमा चौकी सिमरी घाट के जिम्मेवारी क्षेत्र में सीमा स्तम्भ संख्या 220/2 के पास ड्यूटी के दौरान जवानों ने देखा कि भारत के कोढ़ली गांव से एक ऑटो आ रहा है. जिसे शक के आधार पर रोकने की कोशिश करी गई परंतु ऑटो चालक भागने की कोशिश करने लगा. नाका पार्टी में तैनात जवानों ने चुस्ती एवं दुरुस्ती के साथ ऑटो को रोक लिया एवं विधिवत तरीके से जाँच के दौरान पता चला कि, ऑटो के अंदर कुल 379 बोतल कुल 113.7 लीटर शराब बरामद हुई. जाँच के दौरान व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद शमशाद उम्र 27 वर्ष ग्राम-सिलाडुब्री थाना-भपटियाही बताया.
तत्पश्चात काग़ज़ी कार्यवाही करने के बाद ज़ब्त नेपाली शराब को पुलिस स्टेशन भपटियाही को सुपुर्द किया.
उक्त कार्यवाही के दौरान एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक मुकेश चंद्र एवं बिहार पुलिस के SI आकाश आनंद उपस्थित थे.