Bihar: सहकारिता के जरिए गांवों को आत्मनिर्भर बनाएगी बिहार सरकार – प्रेम कुमार

औरंगाबाद: औरंगाबाद के सम्राट अशोक सभागार में सोमवार को जिला को-ऑपरेटिव बैंक की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने दीप प्रज्वलित कर सभा का उद्घाटन किया और सहकारिता के महत्व, चुनौतियों और संभावनाओं पर विस्तार से विचार साझा किए. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने की.मंत्री डॉ. कुमार ने कहा कि सहकारिता केवल एक आर्थिक व्यवस्था नहीं, बल्कि यह ग्रामीण भारत की आत्मा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पैक्स को सशक्त, पारदर्शी और जवाबदेह बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि डिफॉल्टर पैक्स को लेकर सरकार गंभीर है और सुधार हेतु ठोस दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं.

Advertisement

उन्होंने यह भी बताया कि को-ऑपरेटिव बैंक किसानों की अर्थव्यवस्था को सशक्त करने में अहम भूमिका निभा रहा है. सहकारिता के माध्यम से गांवों में रोजगार, संसाधनों का बेहतर उपयोग और ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति को सुधारने की दिशा में सरकार निरंतर प्रयासरत है.

मंत्री ने राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025 की भी चर्चा की, जिसे हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में प्रस्तुत किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सहकारिता के माध्यम से “सहकार से समृद्धि” की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में यह नीति एक बड़ा कदम है. उन्होंने कहा कि यह नीति भारत की GDP में सहकारी संस्थाओं की प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करेगी.इस कार्यक्रम में बिस्कोमान अध्यक्ष विशाल सिंह, को-ऑपरेटिव प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र चौबे, पूर्व अध्यक्ष संजय यादव सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे. मंच पर सहकारिता क्षेत्र से जुड़े सैकड़ों प्रतिनिधियों ने भाग लिया और इसे एक सफल आयोजन बताया.

Advertisements