भागलपुर: अंग क्षेत्र का एकमात्र भव्य और आकर्षक जन्माष्टमी मेला इस बार भी नारायणपुर गांव में धूमधाम से आयोजित होगा. मेला समिति के अध्यक्ष रणबिजय यादव ने बताया कि नवगछिया पुलिस जिला में नारायणपुर ही एकमात्र ऐसा स्थान है, जहां जन्माष्टमी पर राज्य स्तरीय पहलवान अपनी कुश्ती का हुनर दिखाते हैं.इस बार मेले में स्थानीय युवा कलाकारों द्वारा नाट्य मंचन भी किया जाएगा. 17 अगस्त की रात को “तिरंगा झुकेगा नहीं” नाटक का मंचन किया जाएगा, जिसका निर्देशन सुभुक लाल यादव और सह-निर्देशन डबलू वाई यादव करेंगे। इसमें नायक की भूमिका में राजीव ठाकुर नजर आएंगे। वहीं 18 अगस्त की रात “गांव का दलाल” नाटक का मंचन होगा, जिसमें मुख्य भूमिका में अंकेश होंगे.
इस समय मेले में भागवत कथा का आयोजन चल रहा है, जिसे लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है. इसके अलावा पारंपरिक मटका फोड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, जिसमें महिलाओं और पुरुषों की टीमें हिस्सा लेंगी.पहलवानी के अखाड़े में देशभर से नामचीन महिला और पुरुष पहलवान भाग लेंगे. महिला पहलवानों में रांची की पायल यादव, पटना की धनवंती यादव, हरियाणा की पूनम फोगाट और उत्तराखंड की सीमा यादव शामिल होंगी.
पुरुष पहलवानों में रोहियार बंगलिया (खगड़िया) के दीपक यादव, कोहवारा (भागलपुर) के फोटो यादव, नारायणपुर के शमशेर अली, जम्मू-कश्मीर के राकेश सिंह, दिल्ली के करण यादव, मेरठ के नूर साकिब, हरियाणा के जल्लाद ठाकुर, रांची के हारून रशीद, पूर्णिया के अबरार खान, खगड़िया के जावेद खान, खगड़िया उसरी के कारे यादव, मऊ (यूपी) के राहुल यादव, बनारस के मनीष यादव और अयोध्या के काशी बाबा जैसे दिग्गज पहलवान शिरकत करेंगे.यह मेला न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है, बल्कि पारंपरिक खेलों और लोककला का अद्भुत संगम भी है, जो राज्यभर के लोगों को आकर्षित करता है.