जमुई : बाबा कोकिलचंद धाम मंदिर, गंगरा परिसर में शुक्रवार को देर शाम बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद् पटना के अधिकारी एवं जमुई जिला प्रभारी अमरनाथ चौधरी का आगमन हुआ.इस अवसर पर बाबा कोकिलचंद धाम मंदिर न्यास समिति ने उनका पारंपरिक ढंग से अंगवस्त्र और बाबा कोकिलचंद पिंड स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया. अमरनाथ चौधरी की अध्यक्षता में मंदिर परिसर में एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद् द्वारा 18 सितंबर 2025 को पटना के गांधी मैदान स्थित बापू सभागार में सुबह 10 बजे से होने वाले विशाल धार्मिक न्यास समागम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई.
बताया गया कि इस समागम का मुख्य उद्देश्य मठ-मंदिरों के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है. इसके तहत मठ-मंदिर सम्मेलन, युवा शक्ति को व्यायामशाला, योग और संतुलित आहार की दिशा में प्रेरित करने, आध्यात्मिक चेतना के लिए कथा, सुंदरकांड और साहित्यिक पाठ, शिक्षा के प्रसार और समाज सुधार तथा संस्कृत संवर्धन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने पर विशेष जोर रहेगा.
बैठक में बाबा कोकिलचंद धाम मंदिर के विकास कार्यों पर भी विस्तार से विमर्श हुआ. अमरनाथ चौधरी ने शिक्षा, संस्कृति, विरासत संरक्षण, कृषि, पर्यावरण बचाव और नशा मुक्ति अभियान जैसे सामाजिक सरोकारों को लेकर मंदिर समिति एवं बाबा कोकिलचंद विचार मंच की सक्रियता की सराहना की.उन्होंने आश्वासन दिया कि सदियों से शराबमुक्त ग्राम गंगरा की इस ऐतिहासिक एवं धार्मिक धरोहर को विकसित करने और बाबा कोकिलचंद के त्रिसूत्र संदेश को राज्य स्तर पर प्रसारित करने की मांग पटना में होने वाले आगामी समागम में मजबूती से उठाई जाएगी.उन्होंने सभी श्रद्धालुओं और समाजसेवियों से अपील की कि वे 18 सितंबर को पटना में आयोजित होने वाले धार्मिक न्यास समागम में शामिल होकर सनातन धर्म और समाज सुधार की विचारधारा को और मजबूती प्रदान करें.
बैठक में बाबा कोकिलचंद मंदिर समिति के उपाध्यक्ष गोपाल सिंह, सचिव सह संयोजक चुन चुन कुमार, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार, सदस्य विजय पाण्डेय, सुबोध सिंह, उमा शंकर सिंह, गुड्डू कुमार, संतोष सिंह, विष्णु पाण्डेय सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.सभी ने धार्मिक न्यास परिषद् द्वारा आयोजित इस बड़े आयोजन पर खुशी जताई और पटना जाकर इसमें भाग लेने का संकल्प व्यक्त किया.