बिहार STF ने 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी आकाश यादव को समस्तीपुर से किया गिरफ्तार

बिहार : स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपए के इनामी अपराधी आकाश यादव को समस्तीपुर जिले अंतर्गत नगर थाना क्षेत्र से किया हैं गिरफ्तार बताते चलें कि पुलिस को लंबे समय से आकाश यादव की तलाश थी और वह पुलिस की नजरों में काफी समय से फरार चल रहा था. बताया गया है कि एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई किए है.

उक्त फरार अपराधी पर बिहार पुलिस मुख्यालय स्तर से 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी. वहीं इस संबंध में समस्तीपुर जिले के नगर थाने की पुलिस इस मामले पर कुछ भी बोलने से बचती रही है. वहीं जिले के सदर-1 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय ने आकाश यादव की गिरफ्तारी के बारे में पूछने पर जानकारी नहीं होने की बात बताएं है.

बिहार पुलिस द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि आकाश यादव डकैती और आर्म्स एक्ट से जुड़े कई मामलों में वांछित था और लंबे समय से फरार चल रहा था. उस पर संगीन अपराधों में शामिल होने का आरोप है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है, जिससे उसके अन्य आपराधिक नेटवर्क का भी पता चल सकेगा.

Advertisements
Advertisement