बिहार: STF टीम ने 25 हजार के इनामी सुपारी किलर मिथलेश पासवान को दबोचा

Bihar: समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय से बिहार एसटीएफ की टीम ने कारवाई करते हुए 25 हजार के एक इनामी सुपारी किलर को किया गया हैं गिरफ्तार. STF टीम द्वारा गिरफ्तार अपराधी की पहचान जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत केवटा पंचायत के पिपरपांती गांव के श्याम पासवान के पुत्र मिथिलेश पासवान उर्फ सोनू पासवान के रूप में की गई है.

Advertisement

बताया गया हैं कि दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में 18 अक्टूबर 2023 को पोल्ट्री फार्म व्यवसायी प्रेम कुमार सिंह उर्फ जीवछ सिंह हत्याकांड मामले में अब तक फरार चल रहा था. वहीं लंबे समय तक फरार रहने पर बिहार पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनाम की भी घोषणा कर दिया हूं था. पोल्ट्री फार्म कारोबारी प्रेम कुमार सिंह के हत्याकांड का मुख्य आरोपी मिथिलेश पासवान उर्फ सोनू ही था. उसने 5 लाख रुपए में पोल्ट्री फार्म व्यवसायी के हत्या का सुपारी लिया था.

इस हत्याकांड में पहले ही विक्रम कुमार, गोपाल चौधरी और बीरबल कुमार की गिरफ्तारी हो चुकी है, गिरफ्तारी के बाद बीरबल ने पूछताछ के दौरान बताया था कि केवटा पंचायत के पीपरपाती गांव का मिथिलेश पासवान उर्फ सोनू पासवान इस हत्या में 5 लाख रुपए में सुपारी लिया था! मिथिलेश ने काम होने पर 5 लाख रुपए देने की बात बताया था. मिथिलेश ने हत्या के लिए बीरबल, गोपाल और विक्रम को दो हथियार उपलब्ध कराया गया था.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मिथिलेश पासवान उर्फ सोनू पासवान पर समस्तीपुर जिले के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी एवं डकैती कांड के कई संगीन मामले में  दर्जनों केस दर्ज थे. वह सुपारी लेकर हत्या की घटना को भी अंजाम देता था. बिहार STF टीम के  अधिकारियों ने बताया है कि आरोपी मिथलेश पासवान की गिरफ्तारी दलसिंहसराय थाना क्षेत्र से ही गुप्त सूचना के आधार पर हुई है.

Advertisements