मोतिहारी :मोतिहारी शहर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार को नगर दम, समाज चौक और मीना बाजार क्षेत्रों में कुत्तों ने आधा दर्जन से अधिक बच्चों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया.सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर की हर गली और चौराहे पर आवारा कुत्तों के झुंड घूमते रहते हैं.इनके कारण बच्चों, बुजुर्गों और आम राहगीरों का सड़क पर सुरक्षित निकलना मुश्किल हो गया है. नगर निगम और जिला प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे लोगों में गुस्सा और डर दोनों है.पीड़ित बच्चे के पिता मोहम्मद शोएब ने कहा कि अब बच्चों को घर से बाहर भेजना खतरे से खाली नहीं है. वहीं, एक अन्य पीड़ित परिवार की शबनम अख्तर ने बताया कि उनके पोते को कुत्ते ने कान से बुरी तरह काट लिया.उन्होंने चिंता जताई कि समय पर इलाज न मिलने पर यह बच्चों की जान तक ले सकता है.
ग्रामीणों और परिजनों ने जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि यदि आवारा कुत्तों पर जल्द नियंत्रण नहीं किया गया तो स्थिति और भयावह हो सकती है. उल्लेखनीय है कि दिल्ली में भी आवारा कुत्तों के हमलों पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है, ऐसे में मोतिहारी प्रशासन को भी त्वरित कदम उठाने होंगे.