Bihar: प्लस टू विद्यालय खैरा में टूटी खिड़की गिरने से छात्रा गंभीर रूप से घायल, लापरवाही पर उठा सवाल

जमुई : बिहार के जमुई जिले स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय खैरा में बुधवार को लापरवाही का एक और बड़ा मामला सामने आया, जहां कक्षा नवम की छात्रा छोटी कुमारी पर अचानक क्लासरूम की टूटी खिड़की गिर गई. इस हादसे में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई और बेहोश होकर वहीं गिर पड़ी. घटना के बाद विद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया.घटना के तुरंत बाद छात्रा को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल छात्रा का इलाज चल रहा है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल छात्रा की पहचान धर्मेंद्र मोदी की पुत्री छोटी कुमारी के रूप में हुई है, जो खैरा गांव की निवासी है.हादसे के वक्त वह अपनी सहेलियों के साथ कक्षा में बैठी थी.इसी दौरान ऊपर से खिड़की का जर्जर हिस्सा टूटकर सीधे उसके सिर पर गिर गया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई.

छात्रा की मां रीता रानी ने बताया कि उन्हें स्कूल से फोन आया था कि उनकी बेटी की तबीयत खराब हो गई है. लेकिन जब वे अस्पताल पहुंचीं, तो सहेलियों से असली वजह का पता चला. उन्होंने कहा, “मेरी बेटी कुछ बोल नहीं पा रही थी, यहां तक कि उसकी आंखें भी नहीं खुल रही थीं.”

स्थानीय लोगों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि खिड़की पहले से ही टूटी हुई थी, लेकिन उसे ठीक नहीं कराया गया.जब परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से संपर्क करने की कोशिश की, तो उन्होंने फोन उठाना भी जरूरी नहीं समझा.घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल जांच कर जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.उनका कहना है कि यदि समय रहते खिड़की की मरम्मत हो जाती, तो यह हादसा टाला जा सकता था. फिलहाल छात्रा की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

Advertisements