बिहार: स्टूडेंट को टीचर की बेटी से हुआ प्यार, मंदिर में कर ली शादी तो मचा बवाल 

बिहार के जमुई में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक छात्र को ट्यूशन पढ़ने के दौरान अपने ही टीचर की बेटी से प्यार हो गया जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली और अब सुरक्षा दिए जाने की गुहार लगा रहे हैं.

Advertisement

दरअसल अलीगंज इलाके में ट्यूशन के दौरान शुरू हुई ये प्रेम कहानी आठ साल बाद शादी के मुकाम तक पहुंच गई लेकिन अब यह प्रेमी जोड़ा अपने ही परिवार से जान का खतरा महसूस कर रहा है और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं.

मामले की शुरुआत साल 2017 में हुई, जब अलीगंज बाजार के चाय दुकानदार अनिल राम का बेटा राजीव कुमार ट्यूशन पढ़ने शिक्षक जितेंद्र कुमार पांडेय के घर जाया करता था. वहीं उसकी बेटी गुड़िया से उसकी नजदीकियां बढ़ीं और दोनों के बीच प्रेम हो गया.

दोनों अलग-अलग जाति से थे, जिससे गुड़िया के परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे. उन्होंने गुड़िया पर नज़र रखना शुरू कर दिया और उस पर तरह-तरह की पाबंदियां लगा दीं. यहां तक कि उसे प्रताड़ित भी किया जाने लगा.

गुड़िया के अनुसार, उसे खाना तक नहीं दिया जाता था और घर में कैद कर रखा जाता था. उसने बताया कि राजीव उसकी पढ़ाई का सारा खर्च उठाता था और उसका पूरा ख्याल रखता था. प्रताड़ना से तंग आकर दोनों ने 17 मार्च 2025 को देवघर मंदिर में विवाह रचा लिया. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिससे मामला गरमा गया.

इसके बाद गुड़िया के परिजनों ने प्रेमी राजीव के पिता अनिल राम पर झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया. राजीव का आरोप है कि पुलिस ने उसके पिता को हिरासत में लेकर छोड़ने के बदले 10,000 की मांग की, जिसे चुकाने के बाद छोड़ा गया.

विवाह के बाद दोनों को जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं, जिसके बाद वो पिछले कई दिनों से छुप-छुप कर रह रहे थे. आखिरकार दोनों ने जमुई के एसपी मदन कुमार आनंद से मिलकर सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई. एसपी के निर्देश पर गुड़िया का 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया और कोर्ट के आदेश पर उसे राजीव के परिजनों को सौंप दिया गया. प्रेमी जोड़ा अब प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहा है

Advertisements