बिहार :समस्तीपुर में छात्र का अपहरण. पुलिस ने 24 घंटे में बेगूसराय से किया बरामद. पांच अपहरणकर्ता गिरफ्तार

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने लाइब्रेरी से एक छात्र को अगवा कर 16 लाख रुपए की फिरौती की मांग की. लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते अपहृत छात्र को 24 घंटे के अंदर बेगूसराय जिले से सकुशल बरामद कर लिया गया. इस मामले में पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.पीड़ित छात्र विकास झा उजियारपुर के शेखपुरा गांव का निवासी है. जानकारी के अनुसार, 26 अगस्त को दलसिंहसराय के काली चौक स्थित एक लाइब्रेरी से बदमाशों ने विकास को जबरन अगवा कर लिया. अपहरण के बाद अपराधियों ने छात्र के भाई प्रशांत कुमार से संपर्क किया और उसे छोड़ने के एवज में 16 लाख रुपए की फिरौती की मांग की.

प्रशांत कुमार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और लिखित शिकायत दर्ज कराई. इसमें उसने बताया कि बेगूसराय के समसीपुर वार्ड 12 निवासी अर्जुन राय का पुत्र अरविंद कुमार अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने शिकायत दर्ज होते ही कार्रवाई शुरू कर दी.दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने बेगूसराय के वछबाड़ा थाना क्षेत्र के समसीपुर नदी किनारे छापेमारी की और छात्र विकास झा को सुरक्षित बरामद कर लिया.

इस मामले में पुलिस ने पांच अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. इनमें अरविंद कुमार, राजीव कुमार, शक्ति कुमार, बिट्टू कुमार और पंकज कुमार शामिल हैं. शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपियों का विकास झा से पैसों को लेकर विवाद था. इसी कारण राशि वसूलने की नीयत से उसका अपहरण किया गया था.पूछताछ के बाद पांचों बदमाशों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस अब पूरे मामले की गहन जांच कर रही है ताकि इसमें शामिल अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके.

 

Advertisements
Advertisement