गोपालगंज : गोपालगंज के थावे थाना क्षेत्र के कबिलासपुर नहर के पास अज्ञात बदमाशों ने 20 वर्षीय छात्र विक्की कुमार की गला रेतकर हत्या कर दी. मृतक सीवान जिले के बरहड़िया थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार साह का इकलौता बेटा था और बीए पार्ट-1 का छात्र, जो पटना में रहकर पढ़ाई करता था.
जानकारी के अनुसार, विक्की कुमार अपने दोस्त नीतीश के साथ बाइक पर किसी काम से गोपालगंज आया था. लौटते समय थावे थाना क्षेत्र के सुनसान इलाके में बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया. दोस्त भागने में सफल रहा और गांव जाकर शोर मचाया. स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे.स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है. एसडीपीओ ने बताया कि हत्या चाकू से की गई और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है.
परिजन ने बताया कि मृतक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. फिलहाल पुलिस छात्र के परिवार से पूछताछ कर रही है और किसी संभावित विवाद या धमकी की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द पकड़कर सख्त सजा दिलाई जाएगी.