गोपालगंज : गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र के कोटवा खाश कौलरही गांव स्थित सरकारी स्कूल के पास बुधवार को एक पोखरे से छात्र का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान अमवा गांव निवासी किसान महेंद्र भगत के बेटे मुन्ना कुशवाहा के रूप में हुई है. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
जानकारी के मुताबिक, मुन्ना रोज की तरह बुधवार को स्कूल में परीक्षा देने गया था, लेकिन घर नहीं लौटा. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. देर शाम सूचना मिली कि स्कूल के पीछे स्थित पोखरे के पास उसका शव पड़ा है. खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
मृतक के चाचा ने आरोप लगाया कि मुन्ना की हत्या की गई है. उनका कहना है कि कुछ दिन पहले स्कूल में सहपाठियों से विवाद हुआ था और उसे कई बार जान से मारने की धमकी दी गई थी. परिजनों ने दावा किया कि आठ लोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर शव पोखरे में फेंक दिया. शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका और गहराती है. स्थानीय पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच हत्या और हादसे समेत सभी पहलुओं पर गंभीरता से की जा रही है. बताया जाता है कि मृतक 7वीं कक्षा का छात्र था और दो भाइयों में बड़ा था. घटना से पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है.