नारायणपुर (भागलपुर): जवाहर नवोदय विद्यालय भागलपुर में शनिवार को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस और शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि से किया गया. इस अवसर पर जे. पी. कॉलेज के प्रोफेसर आर. के. श्रीवास्तव और विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रमों की शुरुआत की.
राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर विज्ञान प्रदर्शनी और विज्ञान-आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्राचार्य चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि इसका उद्देश्य चंद्रयान-3 मिशन की ऐतिहासिक सफलता को याद करना और छात्रों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रेरित करना है. उन्होंने बताया कि देशभर में इस मिशन की दूसरी वर्षगांठ को उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा बी. सी. झा द्वारा तैयार की गई थी, जिसमें ए. के. वर्मा, आर. के. सिंह और रश्मि मरांडी का सहयोग रहा.
विद्यालय सभागार में शिक्षक-अभिभावक बैठक का आयोजन भी संपन्न हुआ। इसमें प्राचार्य चौधरी ने लगभग 275 अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार की बैठकें महत्वपूर्ण हैं. बैठक में 15 सदस्यीय पीटीसी (Parent-Teacher Council) का गठन किया गया। नगरपारा मुखिया अन्नपूर्णा देवी, सुमित कुमार उर्फ सोनीजी, दीपक कुमार, अंजू कुमारी, सीता कुमारी, हेमा देवी, मनीष झा, मुकेश सिन्हा, कृष्ण कुमार, मणिकांत कुमार और रंजन कुमार झा समेत अन्य अभिभावकों ने विद्यालय की समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की.इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अजीत कुमार, अभिमन्यु कुमार, डॉ. डी. के. सिंह, सरिता वर्मा, मो. इक़बाल, ए. पी. झा, बी. के. गुप्ता, पशुपतिनाथ पांडेय, प्रियंका, रितुपर्णा, नवनीत, कृष्ण सरकार और एस. प्रधान आदि की उपस्थिति व सहयोग सराहनीय रहा.