बिहार : सुल्तानगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता 12 घंटों के अन्दर एक टोटो चालक से छिनतई, मारपीट करने पर तीन अभीयक्तो को हथियार के साथ किया गिरफतार

भागलपुर : सुल्तानगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली. 12 घंटों के अंदर टोटो चालक धीरज कुमार के साथ छिनतई, मारपीट और जान मारने के प्रयास के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.डीएसपी नवनीत कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि अब्जूगंज के रहने वाले टोटो चालक धीरज कुमार के साथ मारपीट और छिनतई करने के बाद घायल धीरज कुमार के भाई हिरा कुमार ने लिखित आवेदन दिया. इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की.

टीम ने 12 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से एक देशी कट्टा हथियार, चार मोबाइल, तीन गोली का खोखा, लुटी गई मोबाइल और एक टोटो बरामद किया गया.गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं – देव ठाकुर उर्फ कल्लू (छोटी मसदी), सुभाष कुमार चौधरी उर्फ राजा (बड़ी मसदी) और ओमकार रजक उर्फ काली (कृम्हारगली).डीएसपी ने बताया कि पूर्व में सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के अन्य मामलों में आर्म्स एक्ट में देव ठाकुर और ओमकार रजक का अपराधिक इतिहास रहा है.

इस छापेमारी अभियान में अवर निरीक्षक संजय कुमार मंडल, आशुतोष कुमार, प्रणव प्रकाश ठाकुर, संजय कुमार यादव सहित सुल्तानगंज थाना के कई सशस्त्र बल शामिल थे. पुलिस ने कहा कि दोषियों को जल्द ही न्याय के हवाले किया जाएगा.

Advertisements
Advertisement