सुपौल : सुपौल रेलवे स्टेशन से दानापुर पुणे ट्रेन का आज सुपौल तक विस्तार किया गया. यह ट्रेन अब सुपौल से पुणे के लिए चलेगी इसका शुभारंभ माननीय सांसद दिलेश्वर कामत ने हरी झंडी दिखाकर सुपौल स्टेशन से पुणे के लिए ट्रेन को रवाना किया.
सांसद दिलेश्वर कामत ने कहा कि इस ट्रेन के लिए हमने संसद तक में आवाज उठाई जिस पर संज्ञान लेते हुए रेल मंत्री ने इस ट्रेन को सुपौल तक की अनुमति दी. बताते चले कि इस ट्रेन के बहुत सारे पैसेंजर प्लेटफार्म पर खड़े थे. इस ट्रेन के चलने से कोसी वासियों को बहुत ही सुविधा मिल गई है. और अब सुपौल से भी लोग दूर दराज के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं.
इस ट्रेन के खुलने से लोगों में काफी खुशी का माहौल देखा गया. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र ऋषि देव प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नागेंद्र नारायण ठाकुर, विजय शंकर चौधरी जिला प्रभारी अनुरंजन झा, जदयू जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, युगल किशोर अग्रवाल,कुणाल ठाकुर, संतोष प्रधान, महेश देव सहित बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे.