Bihar: सुपौल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, खबर में जानिये पूरी कहानी…

सुपौल: थाना क्षेत्र के लालपट्टी नगर परिषद वार्ड 16 में एक आवासीय मकान में संचालित डिलिवर लिमिटेड नामक कुरियर में सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है. साथ ही मौके से मंगाए गए डिलीवरी लेने पहुंचे दो सगे भाइयों को भी गिरफ्तार किया है.

Advertisement

थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के मचहा वार्ड 11 निवासी पंकज कुमार व प्रतीक कुमार और उनके पिता सुपेन सरदार तीनों बाहर से अंग्रेजी शराब कुरियर व पार्सल के माध्यम से मंगाते हैं और बेचते हैं और नप क्षेत्र के लालपट्टी वार्ड 16 स्थित एक आवासीय मकान में स्थित डिलिवर लिमिटेड नामक कुरियर से अंग्रेजी शराब मंगाए हैं एवं पंकज कुमार व प्रतीक कुमार शराब के पार्सल को रिसीव करने लालपट्टी स्थित कुरियर ऑफिस गए.

थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के संबंध में वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वहां पहुंचे. पुलिस जब डिलिवर लिमिटेड कार्यालय के पास पहुंची तो पुलिस को देखकर दो युवक भागने लगे. जिसे पुलिस बल ने खदेड़ कर पकड़ लिया. पकड़ाए दोनों युवकों ने बताया कि वे अपने पिता के साथ मिलकर अंग्रेजी शराब का व्यवसाय करते हैं और बाहर से रीना इंटरप्राईजेज, हरियाणा, मोबाइल नंबर 9915427583 के द्वारा पार्सल के माध्यम से अंग्रेजी शराब मंगाते हैं और आज भी हमलोग शराब का पार्सल रिसीव करने आए थे. प्रतीक और पंकज कुमार के द्वारा मंगाये गये शराब के पार्सल को खोलकर कुरियर कंपनी के कर्मचारी के सहयोग से तलाशी ली तो तलाशी के क्रम में डिलिवर लिमिटेड कार्यालय में तीन बड़े-बड़े कार्टन में उजला रंग के प्लास्टिक के बोरा में लपेटा और पैक किया पार्सल पाया गया. पकड़ाये उक्त दोनों युवक के समक्ष जब पुलिस ने तीनों पार्सल को खोलकर देखा तो तीन कार्टून में उजला रंग के थर्मोकॉल देकर पैक किया रायल स्टैग ब्रांड कंपनी का 375 एमएल का कुल 72 बोतल अंग्रेजी शराब, जिसकी कुल मात्रा 27 लीटर पाई गई.

थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद अंग्रेजी शराब के संबंध में पूछताछ करने पर दोनों युवक ने बताया कि उक्त शराब मेरे पिताजी सुपेन सरदार मोहाली पंजाब से मंगाते हैं और हम दोंनो भाई अपने पिताजी के साथ मिलकर यह कारोबार चलाते हैं. बरामद शराब एवं उक्त दोनों मोबाइल को विधिवत जप्त किया गया. पकड़ाए दोंनो युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जबकि पुलिस सुपेन सरदार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छापेमारी दल में अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार, एसआई तनुजा कुमारी, मनीष कुमार, पीटीसी सन्नी कुमार और पुलिस बल शामिल थे.

 

Advertisements