Left Banner
Right Banner

Bihar: सुपौल के सरकारी शिक्षक दिलीप कुमार राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए हुए चयनित

सुपौल: कोसी क्षेत्र के लिए गर्व की बात है कि त्रिवेणीगंज मुख्यालय स्थित प्लस टू ललित नारायण लक्ष्मी नारायण बालिका उच्च विद्यालय के विज्ञान शिक्षक दिलीप कुमार का चयन वर्ष 2025 के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए हुआ है.

राज्य चयन समिति ने उनके नाम की अनुशंसा भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को की है. राष्ट्रीय स्तर पर अंतिम चयन से पहले शिक्षक दिलीप कुमार आगामी 11 अगस्त को पटना मुख्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के समक्ष अपना प्रस्तुतीकरण देंगे. उसके बाद अंतिम सूची में उनका चयन संभावित है. बिहार से इस वर्ष कुल 6 शिक्षकों के नाम की अनुशंसा की गई है जिसमें कोसी क्षेत्र से अकेले ये शामिल हैं.

दिलीप कुमार ने 2023 में इस विद्यालय में विज्ञान शिक्षक के रूप में योगदान दिया था. वे त्रिवेणीगंज प्रखंड के परवाहा गांव के निवासी हैं और शिक्षा क्षेत्र में उनका परिवार भी सक्रिय है और उनके भाई ब्रजेंद्र कुमार भी शिक्षक हैं. गौरतलब है कि यह वही विद्यालय है जिसके वर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक सौरभ सुमन ने वर्ष 2022 में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त किया था. अब उसी विद्यालय के एक और शिक्षक को इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए नामित किया जाना विद्यालय और क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. इनके मार्गदर्शन में छात्राओं ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में कई पुरस्कार जीते हैं.

उनके दिशा-निर्देशन में छात्राएं इंस्पायर अवार्ड जैसी प्रतियोगिताओं में चयनित हो चुकी हैं. उन्हें बिहार दिवस के अवसर पर अपर मुख्य सचिव द्वारा प्रशस्ति पत्र भी मिल चुका है. नामित शिक्षक ने कहा कि यह मेरे लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है. अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार सहित विद्यालय परिवार, स्वजन और क्षेत्रवासियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है.

Advertisements
Advertisement