गयाजी : गयाजी नगर निगम ने गुरुवार को *स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान के अंतर्गत “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” श्रमदान कर जनभागीदारी का संदेश दिया. दिग्घी तालाब समेत शहर के दस स्थानों पर सामूहिक सफाई अभियान चलाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8 बजे हुई, जिसमें बिहार सरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, एमएलसी कुमुद वर्मा, नगर आयुक्त कुमार अनुराग, मेयर, निगम पदाधिकारी, पार्षद, कर्मचारी और बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए.
मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि गयाजी ने स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में 27वां और बिहार में पहला स्थान पाकर पूरे राज्य का मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि जनप्रतिनिधियों और निगम कर्मियों की सकारात्मक पहल का परिणाम है. मेयर ने कहा कि सामूहिक श्रमदान जैसी पहल स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाती है. वहीं नगर आयुक्त ने बताया कि स्वच्छ शहर बनाने के लिए जनता का सहयोग जरूरी है, केवल निगम पर निर्भर रहना पर्याप्त नहीं है.
इस अवसर पर विभिन्न वार्डों में भी सफाई अभियान चलाया गया, जिनमें आजाद पार्क, पिताहमहेश्वर, सीताकुंड, डेल्हा महावीर स्थान, रामशिला, फल्गु देवघाट, अक्षय वट और कर्बला परिसर शामिल हैं. श्रमदान के दौरान लोगों ने सार्वजनिक स्थलों की सफाई की और स्वच्छता के महत्व पर संदेश दिया. अभियान के तहत यह संदेश दिया गया कि “स्वच्छता से ही स्वस्थ समाज और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण संभव है.” निगम के प्रयास और जन सहयोग से गयाजी आज पूरे देश के लिए आदर्श और प्रेरणादायी बनकर उभर रहा है.