बिहार : बेतिया में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ, पदयात्रा, हस्ताक्षर और सेल्फी से दिया स्वच्छता का संदेश

बेतिया : बेतिया में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ हुआ. शुक्रवार को एमजेके कॉलेज से शुरू हुआ यह कार्यक्रम सर्किट हाउस, मुहर्रम चौक होते हुए समाहरणालय तक पदयात्रा के रूप में संपन्न हुआ। यह विशेष पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिले भर में चलेगा.कार्यक्रम में जिले के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, नगर निगम के सफाईकर्मी और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए. एमजेके कॉलेज परिसर में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में डीडीसी सुमित कुमार, उप नगर आयुक्त, बेतिया नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया, वार्ड पार्षद रोहित सिकरिया सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

डीडीसी सुमित कुमार ने कहा, “स्वच्छता केवल सरकारी अभियान नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है. जब तक लोग स्वयं सफाई को अपनी आदत का हिस्सा नहीं बनाएंगे, तब तक शहर को पूर्णतः स्वच्छ बनाना संभव नहीं होगा.”वहीं मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा, “नगर निगम निरंतर स्वच्छता को लेकर काम कर रहा है. इस पखवाड़े का उद्देश्य है कि शहर का हर गली-मोहल्ला साफ-सुथरा बने. नागरिक सहयोग करेंगे तो अभियान और भी सफल होगा.”

इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें डीसी, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भाग लेकर स्वच्छता सेवा का संकल्प लिया. साथ ही “सेल्फी विद स्वच्छता” अभियान भी आकर्षण का केंद्र रहा. स्कूली बच्चों ने तख्तियां लेकर नारे लगाए और सफाईकर्मियों ने सड़क व सार्वजनिक स्थलों पर सफाई की. अधिकारियों ने बताया कि पूरे पखवाड़े के दौरान श्रमदान, रैली और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

Advertisements
Advertisement