पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया जिले में उधारी के पैसे मांगना एक चाय दुकानदार को महंगा पड़ गया. मनचलों ने पहले दुकानदार की बेरहमी से पिटाई की और फिर मौके पर दहशत फैलाने के लिए गोली चला दी. घटना सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग जीरो माइल की है, जहां पीड़ित दुकानदार ने मामले की शिकायत दर्ज करवाई है.
घटना रविवार रात करीब 10:30 बजे की है। पीड़ित मो. मुशर्रफ (20), वार्ड-36 निवासी हैं, जो लाइन बाजार के पास चाय-पान की दुकान चलाते हैं. उन्होंने बताया कि एक प्राइवेट अस्पताल के संचालक अपने सात साथियों के साथ दुकान पर आए थे. सभी ने चाय और पान लिया, लेकिन पैसे दिए बिना ही जाने लगे। मुशर्रफ ने बताया कि ये सभी लोग पहले भी उधार पर सामान लेते रहे थे और अब उधारी की रकम काफी बढ़ चुकी थी.
जब दुकानदार ने बकाया पैसे मांगे, तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी. विरोध करने पर दुकान में घुसकर मारपीट की और फिर बाहर निकालकर भी बुरी तरह पीटा. जैसे ही आस-पास भीड़ जमा हुई, आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी और मौके से फरार हो गए. गोली दुकानदार को नहीं लगी, जिससे वह बाल-बाल बच गया.स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले सभी आरोपी भाग निकले. मौके से एक खाली कारतूस (खोखा) बरामद किया गया है.सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गोली चलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. घटनास्थल से एक खोखा बरामद हुआ है. पीड़ित की शिकायत दर्ज कर ली गई है और उसने **CCTV फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराया है. फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है.