बिहार : 50 लाख रुपये की ठगी और शारीरिक शोषण के मामले में शिक्षक गिरफ्तार

लखीसराय : बिहार के लखीसराय जिले की पुलिस ने 50 लाख रूपये की ठगी और यौन शोषण मामले में फरार चल रहा शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार एक शिक्षिका से पचास लाख की ठगी करने के आरोपी शिक्षक अबोध कुमार को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताते चलें कि उस पर लोशघानी गांव के स्कूल की एक शिक्षिका ने पचास लाख रूपये की ठगी करने के आरोप को लेकर सूर्यगढ़ा थाना मे कांड संख्या 223/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी. थानाध्यक्ष भगवान राम के निर्देश पर अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने पुलिस बलों के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी का घर नगर परिषद के चकमसकन मोहल्ले में है. आपको बता दें की शिक्षांचल के एक स्कूल की शिक्षिका ने एक शिक्षक पर 50 लाख की ठगी और यौन शोषण का आरोप लगाया वहीं पीड़िता ने सूर्यगढ़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. मामला काजीटोला गांव निवासी मिठु तांती के पुत्र अबोध कुमार बताया जा रहा है। आरोपी उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोशधानी पीरी बाजार में शिक्षक है. पीड़िता जमालपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने बताया कि उनका 14 साल का बेटा है. स्कूल में पढ़ाने के दौरान जान-पहचान अबोध कुमार से हुई. आरोपी ने जमीन और घर दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये नकद, चेक और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से लिए.

इसके अलावा बैंक से लोन के जरिए 40 लाख रुपये और लिए.कुल 50 लाख रुपये लेने के बाद भी न तो जमीन दिलाई, न ही घर. पीड़िता लगभग डेढ़ साल से अपने पैसे वापस मांग रही थीं.आरोपी ने कई बार पैसे लौटाने के बहाने उन्हें सूर्यगढ़ा बुलाया. वहां जबरन शारीरिक संबंध बनाए और शोषण किया.

वीडियो और मैसेज वायरल करने की धमकी भी दी. वही पीड़िता द्वारा पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि अबोध कुमार ने भारतीय स्टेट बैंक मुंगेर से 95 लाख रुपये के लोन के लिए उन्हें जबरन गारंटर बनाया. विरोध करने पर माँ बेटा दोनों को जान से मरवाने को धमकाया गया. अबोध कुमार का ये धंधा बन चूका है कई और शिक्षक को अपने जाल में फसाया है और सभी से मोटी रकम वसूले है अपने नाम जमीन खरीद कर अकूट संपत्ति अर्जित की है.

Advertisements
Advertisement