औरंगाबाद: आहार में डूबने से किशोर की मौत हो गई. घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के रमन बिगहा की है. मृतक की पहचान उस गांव निवासी अवधेश यादव के 14 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक, किशोर शौच के लिए आहार की ओर गया था, जहां पैर फिसलने से आहार में जा गिरा और डूबने से उसकी मौत हो गई. काफ़ी देर जब जब किशोर घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन की गई.
इसी क्रम में परिजनों ने किशोर को आहार में देखा. जिंदा समझकर नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले गए, जहां जांच के उपरांत चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना से किशोर के परिजनों में शोक व्याप्त है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जरूरी प्रक्रिया पूरी कराई और पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया.
इधर, जिला पार्षद शंकर यादव सदर अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिजनों को ढांढ़स बंधाया. जिला पार्षद ने कहा कि यह काफ़ी दुखद घटना है. किशोर आठवीं क्लाश का छात्र था. पीड़ित परिजनों को ईश्वर शक्ति प्रदान करें. आपदा राहत के तहत पीड़ितों को 4 लाख रूपये की मुआवजा मिले. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आहार में डूबने से एक किशोर की मौत हुई है. शव पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.