खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले में सांप के काटने से एक किशोर की हालत गंभीर हो गई. परबत्ता प्रखंड के माधवपुर पंचायत के विष्णुपुर गांव में सोमवार रात यह घटना हुई. 15 वर्षीय सुधांशु कुमार अपने घर के आंगन में बैठे थे, तभी एक जहरीले सांप ने उनके पैर में काट लिया.
शुरू में उन्हें तेज दर्द हुआ और परिजनों को जानकारी मिलते ही उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परबत्ता ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार दिया और उनकी स्थिति गंभीर होने पर खगड़िया सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
माधवपुर पंचायत के मुखिया आशुतोष कुमार ने बताया कि गंगा में बाढ़ आने से पूरा क्षेत्र जलमग्न हो जाता है, जिससे जहरीले सांप सुरक्षित जगह की तलाश में घरों तक पहुंच जाते हैं. ऐसे हादसे यहां पहले भी हो चुके हैं.स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. प्रशासन को बाढ़ग्रस्त इलाकों में सतर्कता बढ़ाने और लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस और स्वास्थ्य विभाग मामले पर नजर रखे हुए हैं.