भागलपुर : भागलपुर बाईपास थाना क्षेत्र एनएच-80 पर तेज रफ्तार डायल-112 की गश्ती गाड़ी ने सड़क पार कर रही एक किशोरी को टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई. मृतका की पहचान बाईपास थाना क्षेत्र के कुर्बान निवासी मोहम्मद अबरार की पुत्री मंतशा (10) के रूप में हुई है मिली जानकारी के अनुसार, मंतशा अपने परिजनों के साथ बेड़ा बसाने के लिए जा रही थी तभी एनएच-80 पर पुलिस की डायल-112 गाड़ी ने उसे जोरदार टक्कर मार दी.
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल हो गया मौके पर मौजूद परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. देखते ही देखते काफी संख्या में लोग जुट गए और सड़क जाम कर दिया आक्रोशित परिजनों ने सड़कों पर आगजनी कर आवागमन पूरी तरह से बाधित कर दिया. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं लोगों का गुस्सा इस बात को लेकर और अधिक बढ़ गया कि हादसा पुलिस की गाड़ी से हुआ है प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि डायल-112 की टीम लापरवाही से गाड़ी चला रही थी, जिसके कारण मासूम की जान गई .
घटना की सूचना मिलते ही बाईपास थाना सहित तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार ने ग्रामीणों और परिजनों से बातचीत कर सड़क जाम हटाने की कोशिश की. पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं हैं.वहीं स्थानीय लोगों का कहना था कि एनएच-80 पर लगातार तेज रफ्तार वाहन चलते हैं और पुलिस प्रशासन इस पर कोई रोक-थाम नहीं करता आए दिन यहां दुर्घटनाएं होती रहती हैं. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तक दोषी पुलिसकर्मी पर कड़ी कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक वे आंदोलन जारी रखेंगे.