औरंगाबाद: शिवगंज-रफीगंज मुख्य पथ के मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज बाजार में सड़क पर खड़ा होकर ऑटो का इंतजार कर रहे एक 15 वर्षीय किशोर को तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार ने टक्कर मार दी. इस घटना में घटनास्थल पर ही किशोर की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान औरंगाबाद शहर के वार्ड नंबर 30 स्थित बिराटपुर चौधरी मुहल्ला निवासी शत्रुघ्न चौधरी के पुत्र अंशु कुमार के रूप में हुई है. घटना मंगलवार की दोपहर की बताई जा रही है. पता चला कि वह मदनपुर प्रखंड के वार गांव में नागपंचमी मेला घूमने जा रहा था.
सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि अंशु अपने मुहल्ले के ही चार दोस्तों के साथ मदनपुर के वार गांव स्थित नागपंचमी मेला घूमने गया था. औरंगाबाद से ऑटो पकड़कर शिवगंज उतरा. इसके बाद शिवगंज बाजार में खड़ा होकर वार मेला जाने के लिए अपने दोस्तों के साथ ऑटो का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने अंशु को रौंदते हुए फरार हो गया. बाइक से टक्कर से अंशु घटनास्थल पर ही गिर पड़ा और क्षण भर में ही उसकी मौत हो गयी. इसके बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई.
मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति रही. स्थानीय लोगों ने बाइक सवार को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह चकमा देकर भाग निकला. इसके बाद उसके साथ रहे अन्य दोस्तों ने स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए पास के ही एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जब अंशु के दोस्तों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया तो डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और शव देख चीत्कार उठें. इसके बाद घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना पर नगर थाना की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई. परिजनों ने बताया कि अंशु तीन भाइयों में छोटा था. वह आठवीं कक्षा का छात्र था. उसके पिता पेंटिंग का काम करते है. घटना के बाद से मां संजू देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं मुहल्ले में मातम पसरा हुआ है.