बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है. गुरुवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बड़ी घोषणा की. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पूरे बिहार में किसानों और नौजवानों से संवाद हुआ है. बिहार में 100 फीसदी डोमिसाइल नीति लागू करेंगे. फार्म भरने का शुल्क छात्रों का माफ किया जाएगा. परीक्षा देने के लिए आने-जाने का किराया दिया जाएगा. तेजस्वी यादव ने राज्य में रोजगार के अवसर पैदा करने का वादा किया.
उन्होंने बेरोजगारी और पलायन को लेकर बिहार की नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने युवाओं से बदलाव के लिए राजद का समर्थन करने का आग्रह किया. बता दें कि चुनाव नजदीक आने के साथ ही युवाओं को रोजगार और रोजगार सृजन प्रमुख राजनीतिक मुद्दे बन गए हैं, जिसमें पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के लिए बड़े-बड़े वादे कर रही हैं.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में युवाओं के समर्थन की जोरदार वकालत की और नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए मुफ्त परीक्षा आवेदन और यात्रा किराया प्रतिपूर्ति का वादा किया.
परीक्षा केंद्रों तक आने-जाने का खर्च वहन करेगी सरकार
यादव ने कहा, “जब बिहार में हमारी सरकार सत्ता में आएगी, तो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन पत्र के लिए भुगतान नहीं करना पड़ेगा. राज्य सरकार परीक्षा केंद्रों तक आने-जाने का खर्च वहन करेगी.
उन्होंने नीतीश कुमार (75) पर राज्य की जरूरतों से बेखबर होने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि बिहार को एक युवा नेता की जरूरत है क्योंकि 58 प्रतिशत आबादी 18 से 25 वर्ष के बीच है. यादव ने कहा, “मैं युवा चौपाल में आए युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे राज्य में बदलाव लाने के लिए राजद को 10-10 वोट दें. ”
ताड़ी को लेकर लागू करेंगे पुराना कानून
उन्होंने कहा कि माई बहन योजना के साथ गैस सिलिंडर 500 रुपए में दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पासी समाज कह रहा है कि निरा योजना यूरी तरह फ्लॉप है. तेजस्वी यादव का पासी समाज के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि ताड़ी को लेकर पुराना कानून लागू करेंगे और 2016 में बना कानून खत्म करेंगे. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने ताड़ी पर टैक्स खत्म किया था. हाई कोर्ट ने शराब बंदी पर बड़ा बयान दिया था. तस्करों के साथ पुलिस मिली हुई है. शराबबंदी बिहार में फेल ही चुकी है.
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं बिहार नशामुक्त समाज बने, पर बिहार में कुछ और चल रहा है. 8 सालों में पुलिस ने 12 लाख 79 हजार लोगों को अरेस्ट किया है. हर माह करीब 12 हजार लोग गिरफ्तार किये जा रहे हैं. सभी पासी समाज कह रहा है कि निरा योजना यूरी तरह फ्लॉप है.
उन्होंने कहा कि पासी समाज दो प्रतिशत संख्या में है, जो खराब स्थिति में है. पासी समाज को प्रताड़ित किया जा रहा है. तेजस्वी यादव ने कहा, “अगर 2025 के विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में राजद-महागठबंधन सत्ता में आता है तो हम एक महीने के भीतर युवा आयोग का गठन करेंगे. हम बिहार में डोमिसाइल नीति भी लागू करेंगे, जिसमें राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता मिलेगी.