बिहार : तेजस्वी यादव की अधिकार यात्रा दूसरे दिन बाढ़ में, कई स्थानों पर होगा स्वागत

बाढ़ : विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव बिहार अधिकार यात्रा के दूसरे दिन बाढ़ अनुमंडल में पहुंचेंगे. सबसे पहले वे बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के राघोपुर हाट में पहुंचेंगे. यहां राजद विधायक अनिरुद्ध कुमार उनका स्वागत करेंगे.

इसके बाद सुबह 11:15 बजे वे बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के गंजपर में होंगे. राजद की जिला अध्यक्ष नमिता नीरज यहां स्वागत करेंगी. फिर वे मोकामा विधानसभा क्षेत्र पहुंचेंगे. यहां एमएलसी कार्तिकेय सिंह के नेतृत्व में स्वागत होगा. जनसभा के बाद वे बेगूसराय के लिए रवाना होंगे.

यह यात्रा महागठबंधन की वोट अधिकार यात्रा से बचे जिलों में निकाली जा रही है. तेजस्वी यादव गहन वोटर पुनरीक्षण और बिहार की हकमारी जैसे मुद्दों पर केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना कर रहे हैं.साथ ही वे चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठा रहे हैं. यात्रा का उद्देश्य मतदाता जागरूकता बढ़ाना और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा करना बताया गया है. स्थानीय कार्यकर्ताओं ने जोर-शोर से स्वागत की तैयारी की है. इससे राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है.

Advertisements
Advertisement