Bihar: बेतिया में टीईटी शिक्षक संघ पश्चिम चंपारण द्वारा प्रधान शिक्षक मिलन सह सम्मान समारोह आयोजित, उठी सेवा निरंतरता और पदस्थापन की मांग

पश्चिम चंपारण: सोमवार को एमजेके कॉलेज बेतिया में टीईटी शिक्षक संघ पश्चिम चंपारण द्वारा प्रधान शिक्षक मिलन सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सारण स्नातक क्षेत्र से विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, कॉलेज के प्राचार्य रविंद्र कुमार चौधरी समेत शहर के अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। अध्यक्षता संघ अध्यक्ष राहुल राज ने की, जबकि मंच संचालन राजन कुमार यादव ने किया. समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई.विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव ने अपने संबोधन में शिक्षकों को समाज की रीढ़ बताया और कहा कि सरकार द्वारा प्रधान शिक्षक पद की सृजन, नियुक्ति और पदस्थापन की प्रक्रिया एक ऐतिहासिक कदम है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधान शिक्षकों की सेवा निरंतरता का मुद्दा गंभीर है और वे इसे लेकर जल्द ही विभागीय मंत्री व मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे ताकि शिक्षकों को इसका लाभ मिल सके.

कॉलेज के प्राचार्य रविंद्र कुमार चौधरी ने शिक्षकों को भविष्य निर्माता और ईश्वर तुल्य बताते हुए समाज में उनकी भूमिका को सर्वोपरि बताया. संघ अध्यक्ष राहुल राज ने मई में शिक्षा मंत्री से हुए मुलाकात का जिक्र किया, जिसके फलस्वरूप जुलाई में प्रधान शिक्षकों का पदस्थापन सुनिश्चित किया गया. इसके लिए उन्होंने सरकार और विधान पार्षद का आभार जताया.यह कार्यक्रम केवल सम्मान का आयोजन नहीं था, बल्कि शिक्षकों की सेवा निरंतरता, समयबद्ध पदस्थापन, और भविष्य की स्थिरता को लेकर एक मजबूत मंच बना. उपस्थित शिक्षकों में अविनाश कुमार, पूनम कुमारी, शिल्पी वर्मा, नाहिदा नदीम, मंटू कुमार, रवि कुमार शर्मा समेत सैकड़ों शिक्षक शामिल हुए.

अब देखना यह है कि सरकार और संबंधित विभाग इन वाजिब मांगों पर कितनी जल्दी और प्रभावी कार्रवाई करते हैं.

Advertisements