Bihar: सुपौल में नहीं थम रहा अपराध का सिलसिला, युवक की गला रेत कर उतारा मौत के घाट

Bihar: सुपौल जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र में अनुसूचित जाति जनजाति परिवार के एक अधेड़ की गला रेतकर निर्मम हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त है. घटना तेकुना पंचायत के वार्ड नंबर 9 में घटित हुई है. घटना के बाद अधेड़ की पहचान भवानीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड नं. 13 स्थित अनुसूचित जाति जनजाति टोला निवासी दिनेश मरीक (50) के रुप में हुई है.

Advertisement

घटना के संदर्भ में मृतक के स्वजनों ने बताया कि मृतक अपने निजी कार्य से तेकुना पंचायत के इमामपट्टी स्थित आदिवासी टोला गए थे. जब वे घर वापस नहीं लौटे तो उसका बड़ा लड़का उसे खोजने आदिवासी टोला गया. जहां उसके पूछने पर जानकारी मिली कि दिनेश आया तो था लेकिन ई-रिक्शा से कुछ लोगों के साथ वापस घर की ओर लौट गया. यह सुन मृतक का लड़का ई-रिक्शा वाले को पहचान लिया. उसने फोन कर ई-रिक्शा वाले से अपने पिता के बारे में जानकारी ली. ई-रिक्शा वाले ने बताया कि वो आया तो था, लेकिन रास्ते में उनके साथ आ रहे अन्य व्यक्तियों से उनकी कहासुनी हो रही थी. इसी दौरान मृतक दिनेश ने मुझे वाहन रोकने को कहा. जिसके बाद दिनेश व अन्य सभी साथी प्राथमिक स्कूल इमामपट्टी के समीप रास्ते में ही उतर गए.

इस बात की जानकारी के बाद मृतक का लड़का उन्हें खोजते हुए घर की ओर आ ही रहा था कि स्कूल के पास सड़क पर अपने पिता की एक चप्पल देखा. शक होने पर इधर उधर देखने पर सड़क के बगल वाले खेत में लगा मक्का पेड़ टूटा पाया. यह देख वह मक्का खेत में कुछ दूर गया तो पिता को लहूलुहान देख उसके होश उड़ गए. वह खेत से उल्टे पांव निकल कर शोर मचाने लगा. उसने फोन कर अपने परिवार के लोगों को इसकी सूचना दी. उसका शोर सून उस सड़क पर आवाजाही करने वाले सहित आस-पास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए. फोन पर सूचना पाते ही परिजन भी रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे तो गला कटी लाश देख कोहराम मचाने लगे. घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही थानाध्यक्ष प्रमोद झा सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष ने घटना की जानकारी अपने वरीय पदाधिकारी को दी. साथ ही मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भिजवाया. अनुसूचित जाति की गला रेत निर्मम हत्या की जानकारी होते ही एसपी व एसडीपीओ भी घटनास्थल पहुंच घटना की विस्तृत जानकारी ली.

थानाध्यक्ष ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार घटना की रात ही ई-रिक्शा पर सवार सभी को शक के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. जिससे पूछताछ चल रही है. इधर शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंची शव को देख घर में कोहराम मचा हुआ दिखा. मृतक की पत्नी गीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. मृतक को तीन लड़का और तीन लड़की है.

 

Advertisements