Bihar: पैक्स अध्यक्ष ने मुखिया पर लगाया हत्या के प्रयास का आरोप, कहा- मुखिया और उनके समर्थकों ने चलाई कई राउंड गोलियां

औरंगाबाद: मदनपुर प्रखंड क्षेत्र के चेई नवादा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष की इनोवा कार पर शनिवार की देर रात हथियार बंद बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें अध्यक्ष बाल-बाल बचे.
इस मामले में उन्होंने मुखिया सहित चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पैक्स अध्यक्ष क्षितिज रौशन उर्फ रौशन कुमार सिंह ने थाना में आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
उन्होंने बताया कि जब वे शनिवार की रात करीब 09:30 बजे बासा बिगहा से अपने इनोवा गाड़ी द्वारा घर लौट रहे थे, ईंट भट्टा मोड़ के पास पूर्व से घात लगाएं हथियार से लैस अपराधी अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. इस दौरान वह किसी तरह बाल-बाल बचे. इस घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गया, गोलियों के निशान मौजूद है.
अपराधियों द्वारा जान मारने की बात कहीं जा रही थी, उन्होंने कहा कि घटना में शामिल अपराधियों की पहचान की गई है. इसमें बाबू गरडी निवासी विकाश कुमार सिंह, विवेक कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह, रतन बिगहा निवासी सह पूर्व पैक्स अध्यक्ष नागवंश सिंह, बलवंत सिंह, जयमंत कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह शामिल है. उन्होंने बताया कि अपराधियों के हाथों में पिस्तौल था. ये लोग कार के नजदीक आए और हमारी हत्या की नीयत से अचानक अंधाधुंध फायरिंग करने लगें. किसी तरह जान बचा कर भागा. वे सभी बाइक से थे. पुलिस ने हमारी कार से आरोपियों द्वारा चलाएं गए गोली बरामद की है.
उन्होंने बताया कि चेई नवादा पंचायत के मुखिया विवेक कुमार सिंह द्वारा इसके पूर्व में भी हमारी हत्या का प्रयास किया गया है जिसमें प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. इधर, मुखिया विकाश कुमार सिंह ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष का आरोप निराधार है. वे बदले की भावना से मनगढ़ंत आरोप लगा रहे है.
मामले की निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए, ताकि वास्तविकता का पता चल सके. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएंगी.
Advertisements