Bihar: जिसके लिए कराया लिंग परिवर्तन, वह अब किसी और के प्यार में पड़ा, सनी से मारिया बनी किन्नर पहुंची थाने 

बेगूसराय में एक अनोखा लेकिन भावनात्मक मामला सामने आया है. जहां एक किन्नर युवक ने अपने प्रेमी के लिए लिंग परिवर्तन कर शादी की लेकिन अब वही पति उसे छोड़कर दूसरे किन्नर के प्यार में पड़ गया.

Advertisement

साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के बाबू राही गांव के रहने वाले सनी यादव ने अपने ही गांव के पीयूष यादव से साल 2017 में दोस्ती की थी. यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. दोनों लड़के थे इसलिए समाज में साथ जीने के लिए सनी ने 2019 में अपना जेंडर चेंज करा लिया और 2021 में गोरखपुर में कोर्ट मैरिज कर ली. अब सनी, मरिया यादव बन चुकी थी.

शादी के बाद सबकुछ ठीक चला लेकिन फरवरी 2024 में जब पीयूष कोलकाता गया तो वहां उसकी मुलाकात सुमन नाम की किन्नर से हो गई. इसके बाद वह मरिया को नजरअंदाज करने लगा. मरिया का आरोप है कि वह पीयूष की आर्थिक मदद करती रही लेकिन पीयूष ने उसे ब्लॉक कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी.

इसके बाद मरिया ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई. पुलिस हरकत में आई और पीयूष की तलाश की. डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया कि दोनों को थाने बुलाकर काउंसलिंग कराई गई और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्टांप पेपर पर समझौता करवाया गया. अब दोनों साथ रहने को राजी हो गए हैं.

Advertisements